N1Live Uttar Pradesh आकाश आनंद के मामले में कुछ लोग आए दिन गलत प्रचार करते रहते हैं : मायावती
Uttar Pradesh

आकाश आनंद के मामले में कुछ लोग आए दिन गलत प्रचार करते रहते हैं : मायावती

Some people keep spreading false propaganda about Akash Anand: Mayawati

लखनऊ, 30 अप्रैल । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद के मामले में बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी और बिकाऊ लोग मीडिया में आए दिन काफी गलत प्रचार करते रहते हैं।

मायावती ने कहा कि ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें और आकाश आनंद का अब हौसला भी जरूर बढ़ाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट जाएं।

बसपा प्रमुख ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए।

उन्होंने लिखा, ”विदित है कि बीएसपी से जुडे़ कुछ लोग अपनी नासमझी, जोश व लापरवाही या विरोधी पार्टियों के षड्यंत्र के बहकावे में आकर काफी गलती कर बैठते हैं, जिन्हें फिर पार्टी हित में सुधारने के लिए पार्टी की जिम्मेवारी से अलग करना व गंभीर मामलों में निकालना भी पड़ता है।”

मायावती ने आगे लिखा, ”तथा उनमें से कुछ में परिवर्तन आने व माफी मांगने के बाद फिर पार्टी व मूवमेंट के हित में पार्टी में वापस लेना भी पड़ता है। और जबसे पार्टी बनी है तो ऐसा किया जाता रहा है, जिन्हें पार्टी से कई-कई बार निकाला भी है और उन्हें वापस भी लिया है। ऐसा अन्य पार्टियों में भी होता है।”

पूर्व सीएम ने लिखा, ”किंतु आकाश आनंद के मामले में खासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व कमजोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाए हुए हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी गलत प्रचार करते रहते हैं।”

आखिरी पोस्ट में मायावती ने लिखा, ”ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें तथा आकाश आनंद का अब हौसला भी जरूर बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्यों में पूरे जी-जान से जुट जाएं। इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं, उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए, जो पार्टी हित में है।”

Exit mobile version