N1Live National कुछ ‘कट्टर बेईमान’ ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया : पीएम मोदी
National

कुछ ‘कट्टर बेईमान’ ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया : पीएम मोदी

Some 'staunchly dishonest' pushed Delhi towards 'disaster': PM Modi

नई दिल्ली, 3 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली पर आम आदमी पार्टी (आप) को ‘आपदा’ करार दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी ‘आपदा’ से घिरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन, ये लोग ‘आपदा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं।”

उन्होंने जोरदार तंज कसते हुए कहा, ”एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, ये ‘आपदा’ दिल्ली पर आई है और इसलिए दिल्लीवालों ने ‘आपदा’ के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को ‘आपदा’ से मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि ‘आपदा’ को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में इतने सारे हाईवे बन रहे हैं, एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, ये भी इसलिए बन पा रहे हैं, क्योंकि इसमें ‘आपदा’ का दखल नहीं है। ‘आपदा’ वाले दिल्ली को सिर्फ समस्याएं दे सकते हैं, वहीं, बीजेपी लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुटी है।”

उन्होंने कहा, ”मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहता हूं। ‘आपदा’ सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को ‘आपदा’ वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।”

पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। साथ ही दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में नवनिर्मित फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी।

पीएम मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें नौरोजी नगर का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-2 क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर शामिल है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी।

Exit mobile version