April 21, 2025
Entertainment

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर को दी जन्मदिन की बधाई, बताया- ‘बेस्ट बॉय’

Sonakshi Sinha congratulated her husband Zaheer on his birthday, called him ‘best boy’

मुंबई, 11 दिसंबर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पति और अभिनेता जहीर इकबाल ने मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ‘डबल एक्सल’ फेम सोनाक्षी ने भी सोशल मीडिया पर पति को जन्मदिन की बधाई दी।

‘दबंग’ फिल्म में ‘प्यार से डर नहीं लगता साहब’ डायलॉग बोलने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर प्यार भरी तस्वीरों की सीरीज के साथ कैप्शन में लिखा, “तुम्हारी मां के बाद, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि तुम पैदा हुए। मैं और भी ज्यादा खुश हूं कि मैंने तुमसे शादी की। जन्मदिन मुबारक हो, बेस्ट बॉय – मैं तुमसे प्यार करती हूं।”

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर पर प्यार लुटाती नजर आईं। तस्वीरों में से कुछ उनके हालिया वेकेशन की भी हैं।

इसी साल शादी के बंधन में बंधी सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्‍द ही थ्रिलर ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में दिखाई देंगी। फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर जैसे सितारे अहम रोल में हैं। अपकमिंग फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश एस. सिन्हा कर रहे हैं।

‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ का निर्माण निकी, विक्की भगनानी फिल्म्स क्रेटोस एंटरटेनमेंट के निकी, विक्की भगनानी और अंकुर टकरानी, ​​निकिता पाई फिल्म्स की किंजल घोने और दिनेश गुप्ता द्वारा किया जा रहा है।

Leave feedback about this

  • Service