October 30, 2024
Entertainment

पति के 39वें बर्थडे पर सोनम कपूर ने लिखा रोमांटिक पोस्ट

मुंबई, 31 जुलाई। सोनम कपूर और आनंद आहूजा लोगों के पसंदीदा कपल्स में से हैं। मंगलवार को पति के 39वें बर्थडे पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की और एक रोमांटिक नोट लिखा। इसमें उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताया।

सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ कई फोटो शेयर की। सभी फोटो में आनंद अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके बेटे वायु की भी झलक दिखाई दे रही है।

इन फोटो में जहां सोनम और आनंद एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए चलते नजर आ रहे हैं, वहीं वह अपने बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी दिख रहे हैं।

फोटो शेयर करने के साथ सोनम ने रोमांटिक नोट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय इंक्रेडिबल हसबैंड आनंद! आप मेरे लिए मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हैं। आपके साथ हर दिन प्यार और खुशियों से भरा होता है। आपका सपोर्ट और प्यार मेरी दुनिया को बेहतर बनाता है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “आपको वायु के पापा के रूप में देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। वायु और मैं बहुत भाग्यशाली हैं कि आप रोशनी की तरह हमारी लाइफ में हैं। जिस तरह से आप वायु की केयर करते हैं, उसे सिखाते हैं, और उस पर प्यार बरसाते हैं, वह किसी जादू से कम नहीं।”

सोनम के इस पोस्ट पर उनके चाचा व एक्टर संजय कपूर ने कमेंट किया, “जन्मदिन मुबारक।”

बता दें कि सोनम ने 8 मई, 2018 को मुंबई के बांद्रा में आनंद से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म ‘बैटल फॉर बिटोरा’ में नजर आएंगी। फिलहाल इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आयी है।

उन्हें अब से पहले फिल्म ‘ब्लाइंड’ में देखा गया था। यह 2011 में आई कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में सोनम पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दी थी, जो देख नहीं सकती।

सोनम ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ‘दिल्ली-6’, ‘खूबसूरत’, ‘नीरजा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘रांझणा’ और ‘जोया फैक्टर’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Leave feedback about this

  • Service