N1Live National सपा सांसद जियाउर्रहमान गिरफ्तारी के डर से पहुंचे अदालत : भाजपा
National

सपा सांसद जियाउर्रहमान गिरफ्तारी के डर से पहुंचे अदालत : भाजपा

SP MP Ziaur Rahman reached court fearing arrest: BJP

नई दिल्ली, 19 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के बाद बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो चली है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जियाउर्रहमान बर्क को डर लग रहा है, इसलिए वो कोर्ट पहुंचे हैं कि कहीं गिरफ्तारी ना हो जाए। काश ये डर कानून का उल्लंघन करते समय भी लगा होता? जब लोगों के हाथ में पत्थर पकड़ा रहे थे, दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे थे। यह भी आश्चर्य की बात है कि वे पिछले पांच महीनों से बिजली चोरी कर रहे हैं। ऐसे लोग बिजली की चोरी करेंगे, दंगा भड़काएंगे और जब गिरफ्तारी की नौबत आएगी तो कोर्ट जाकर के बचने के रास्ते अपनाएंगे। ऐसे लोगों को कानून का सामना करना पड़ेगा और सजा भुगतनी पड़ेगी।

बता दें, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान जांच में गड़बड़ी पाई गई। बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है। धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी।

बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची थी। टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची थी कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई। गड़बड़ी का पता चलने के बाद बिजली विभाग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Exit mobile version