N1Live National सपा का योगी सरकार पर तंज, अमीक जमई बोले- हिम्मत रखिए, डर के आगे जीत है
National

सपा का योगी सरकार पर तंज, अमीक जमई बोले- हिम्मत रखिए, डर के आगे जीत है

SP takes a dig at Yogi government, Amik Jamai says, "Have courage, victory lies beyond fear."

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केजीएमयू, महाराष्ट्र की राजनीति और भाजपा को लेकर बयान दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति समाज को बांटने वाली है और वह शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

अमीक जमई ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों की वजह से माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान बंद हुए और इसके बावजूद पार्टी जश्न मना रही है। देश में लंबे समय तक संघर्ष इसलिए हुए ताकि हर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बन सकें। मेडिकल शिक्षा में नीट जैसी परीक्षा के जरिए बच्चे देशभर से आते हैं और वहां धर्म या जाति नहीं देखी जाती।

उन्होंने अलीगढ़ के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पढ़ने वाले छात्रों की पहचान धर्म या जाति से नहीं, बल्कि मेहनत और काबिलियत से होती है। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर निशाना साधते हुए अमीक जमई ने कहा कि आज के युवाओं को राजनीति में आकर गाली-गलौज या नफरत फैलाने के बजाय महाराष्ट्र के भविष्य की बात करनी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि विदर्भ का विकास कैसे होगा, किसानों और कृषि का क्या होगा। अमीक जमई ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि कुछ नेता यह सोचते हैं कि किसी खास समुदाय को गाली देकर वे बड़े नेता बन जाएंगे, लेकिन जनता सब समझती है। ऐसे लोग भाजपा और आरएसएस की राजनीति के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर दावा करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में हालात बदलने वाले हैं। आज भाजपा के करीब 100 मौजूदा विधायक, जिनमें मंत्री भी शामिल हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम नहीं करना चाहते, लेकिन डर की वजह से चुप हैं। अमीक जमई ने ऐसे नेताओं से अपील की कि वे डर से बाहर निकलें। हम उन्हें कहना चाहते हैं कि जीत डर से आगे है, हिम्मत रखिए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भी विपक्ष भाजपा को कड़ी टक्कर देगा।

Exit mobile version