N1Live Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश विधानसभा में पान मसाला थूकने पर अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश विधानसभा में पान मसाला थूकने पर अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

Speaker expressed displeasure over spitting of pan masala in Uttar Pradesh assembly

लखनऊ, 4 मार्च । उत्तर प्रदेश विधानसभा की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने के संकल्प को दोहराते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक अनुशासनहीन घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर पान मसाला थूके जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल वहां जाकर सफाई सुनिश्चित करवाई और इस अव्यवस्थित व्यवहार की भर्त्सना की। इसके बाद सदन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा के प्रति केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि इस अनुशासनहीन कृत्य का वीडियो उपलब्ध है, परंतु किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि यदि भविष्य में वे किसी को ऐसा करते देखें, तो उसे वहीं रोकें और विधानसभा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें।

महाना ने यह भी कहा कि जिसने यह कार्य किया है, वह स्वयं आगे आकर स्वीकार करे, अन्यथा उन्हें उसे बुलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा हम सबकी है। यह सिर्फ अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। इसकी जिम्मेदारी सभी 403 सदस्यों की है। यह यूपी की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है।

विधानसभा में स्पीकर द्वारा यह जानकारी दिए जाने के बाद कुछ सदस्यों ने कहा कि अमुक सदस्य का नाम लिया जाए, जिस पर सतीश महाना ने कहा नहीं, किसी का नाम नहीं लूंगा। लेकिन जिसने किया है, वह स्वयं अगर आकर कह देंगे कि उन्होंने किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में पुनः इस विषय पर जोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा राज्य के 25 करोड़ नागरिकों का सम्मान और उनकी आस्था का प्रतीक है। इसकी स्वच्छता और मर्यादा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Exit mobile version