March 31, 2025
Entertainment

प्रतीक बब्बर को खास दोस्त प्रिया बनर्जी ने दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- ‘मेरी दुनिया’

Special friend Priya Banerjee congratulated Prateek Babbar on his birthday, said- ‘My world’

मुंबई, 29 नवंबर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे और अभिनेता प्रतीक बब्बर गुरुवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता को उनकी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रिया ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुनिया।” प्रिया की पोस्ट पर जवाब देते हुए प्रतीक बब्बर ने लिखा, “धन्यवाद मेरी दुनिया।” वीडियो में प्रतीक और प्रिया एक-दूजे के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं।

प्रतीक और प्रिया की पहली मुलाकात साल 2022 में हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच का रिश्ता दिन-ब-दिन गहराता गया और जोड़े ने साल 2023 में सगाई कर ली। इस बीच प्रतीक बब्बर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से की थी। फिल्म में प्रतीक ने जेनेलिया के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी। रोल भले ही छोटा था मगर काफी सराहा गया था।

राज बब्बर के लाडले प्रतीक ‘एक दीवाना था’, ‘धोबी घाट’, ‘मुल्क’, ‘बागी-2’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। प्रतीक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो वह जल्द ही ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे। फिल्म में प्रतीक के साथ लीड रोल में ‘दबंग’ सलमान खान और ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना हैं। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है।

Leave feedback about this

  • Service