N1Live Himachal फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान आज से
Himachal

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान आज से

Special revision campaign of photo voter lists from today

शिमला जिला में 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज शिमला जिला में “फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2025” के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।

डीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 को अर्हता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की। ​​बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

इस दौरान दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा इन पर निर्णय लेने के बाद 6 जनवरी, 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अभियान के तहत किसी भी पात्र नागरिक, जिसकी आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूरी हो गई हो तथा वह उस क्षेत्र का निवासी हो, का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा।

इसके अलावा, कोई भी पात्र नागरिक जो 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा हो, वह भी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने के लिए विशेष अभियान की इस अवधि के दौरान फार्म 6 पर अपना आवेदन अग्रिम रूप से प्रस्तुत कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावे/आपत्ति दाखिल करने की अवधि के दौरान 9 व 10 नवम्बर तथा 23-24 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गए हैं। 13 व 26 नवम्बर को सरकारी/निजी शिक्षण एवं तकनीकी संस्थाओं में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, जिसमें उक्त संस्थाओं में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो मतदाता बनने के पात्र हैं, उन्हें पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।

कश्यप ने बताया कि लोग http://ceohimachal.nic.in वेबसाइट पर जाकर मौजूदा फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापित कर सकते हैं। इसके अलावा, मतदाता सेवा पोर्टल (वीएसपी)/वोटर हेल्पलाइन ऐप (वीएचए) के माध्यम से ई-पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।

Exit mobile version