N1Live Himachal नूरपुर में मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
Himachal

नूरपुर में मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन

Street play staged on voter awareness in Noorpur

नूरपुर, 9 मई निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आज नूरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत सदवां तथा सुलियाली में नूरपुर के मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता समूह द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘मतदान हमारा अधिकार, हमारा कर्तव्य’ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।

थिएटर ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं से एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. छात्रों ने मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.

इस अवसर पर स्थानीय युवा आइकन आकृति हीर, सुरभि शर्मा और डॉ. रुचि ने भी मतदाताओं से बातचीत की और उनसे मतदान करने की अपील की। नोडल अधिकारी ब्रिजेश पठानिया, नोडल अधिकारी (मीडिया) वरुण शर्मा, शशिपाल शर्मा, पुष्पलता, राकेश कुमार, सीमा कटोच, अजय कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version