राजस्थान के कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र मनन जैन ने आत्महत्या कर ली। वो मूल रूप से बूंदी का रहने वाला था। वो कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र के इस कदम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस संबंध में मृतक छात्र के मामा महावीर जैन ने मीडिया को जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि मनन कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। 22 तारीख को उसका मेंस का पेपर था। वह कोटा में तीन साल से रह रहा था। हमने उसे फोन किया, तो उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद हमने दूसरे छात्र से संपर्क किया, तो हमें पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है। वह अपने नाना के मकान में रह रहा था। नाना-नानी दोनों का स्वर्गवास हो चुका है। यह बच्चा बहुत ईमानदार और मेहनती था।
उन्होंने कहा कि वह बहुत धार्मिक प्रवृत्ति का था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। आठवीं के बाद यह नौवीं क्लास की पढ़ाई के लिए कोटा आ गया था। वह बहुत इंटेलिजेंट था। लेकिन, उसने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया। कल आखिरी बार उससे बात हुई थी। उसने इस घातक कदम के बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की। उसके मौसी का बेटा भी उसी के साथ रहता था। लेकिन उसे भी कोई जानकारी नहीं थी।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे का शव हमें बिना पोस्टमार्टम के दिया जाए, तो बेहतर रहेगा। हमने बच्चे का नेत्रदान करवा दिया है। हम चाहते हैं कि जाते-जाते उसके हाथों पुण्य का काम हो।
उधर, थाना जवाहर नगर के एएसआई जवाहर लाल ने भी इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमें सूचना मिली थी कि किसी ने सुसाइड कर ली। इसके बाद हम घटनास्थल पर गए, तो हमें पता चला कि एक छात्र ने आत्महत्या की है। इसके बाद हमने इस घटना के बारे में परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले आए और हमने उस बच्चे को फंदे से उतारा। परिवारवालों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
—