N1Live National यूपी कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, किया हनुमान चालीसा का पाठ
National

यूपी कॉलेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, किया हनुमान चालीसा का पाठ

Students protest in UP college, recite Hanuman Chalisa

लखनऊ, 3 दिसंबर । उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) में छात्रों ने मंगलवार को नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने स्पष् कह दिया है कि हम किसी को भी कॉलेज परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। यह कोई धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि शिक्षा का स्थल है।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने रोष जाहिर करने के लिए कॉलेज परिसर में भगवा झंडा भी फहराया। इस दौरान छात्रों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई और कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया गया।

फिलहाल, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

इस विषय पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने कहा, “यूपी कॉलेज में अभी एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच, हमें एक लेटर मिला, जिसमें कहा गया है कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जो यहां छात्रों को परेशान करते हैं। पत्र में कहा गया कि हमें पुलिस की सहायता चाहिए। इसी को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।”

इस दौरान, जब उनसे बच्चों द्वारा किए गए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “विरोध प्रदर्शन एक अलग विषय है। हमें यहां के प्रशासन की तरफ से एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि कॉलेज परिसर में उन्हीं छात्रों को अंदर जाने की इजाजत दी जाए, जिनके एग्जाम चल रहे हैं। लिहाजा, पुलिस छात्रों के अलावा कॉलेज की फैकल्टी भी जांच कर रही है, जो यहां के छात्र हैं, उन्हें ही कॉलेज परिसर के अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है।”

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा, “हनुमान जी शक्ति के प्रतीक हैं। कोई हमारे सामने शक्ति प्रदर्शित करेगा, तो हम उसे मानने वाले नहीं हैं। अब हम लोग जग चुके हैं। इन लोगों को जितनी भी फोर्स लगानी है, ये लगा सकते हैं। ये पुलिस नमाजियों को रोक नहीं पाती है, लेकिन हम युवाओं को रोक रही है।”

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि हमने जिले प्रशासन को पत्र देकर स्पष्ट कह दिया है कि अगर यहां नमाजी आएंगे, तो हम लोग इसका विरोध करेंगे।

Exit mobile version