N1Live National शिवपुरी की सिंध नदी में अचानक आई बाढ़, टापू पर फंसे 18 मजदूरों को बचाया गया
National

शिवपुरी की सिंध नदी में अचानक आई बाढ़, टापू पर फंसे 18 मजदूरों को बचाया गया

Sudden flood in Sindh river of Shivpuri, 18 laborers stranded on the island were rescued

शिवपुरी, 5 अगस्त । मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सिंध नदी में आई बाढ़ के बाद 18 लोग एक टापू पर फंस गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर सिंध नदी में पुल के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे।

मामला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता का है। भड़ौता के सिंध नदी में पुल बनाया जा रहा है। रविवार को ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के 18 मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। तभी नदी में बाढ़ आ गई और काम कर रहे 18 मजदूर एक टापू पर फंस गए।

मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। इसके बाद नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को निकाल लिया गया।

एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि भड़ौता में नदी पर एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ मजदूर एक टापू पर काम कर रहे थे। रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके कारण सभी मजदूर वहां फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाकर सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया है।

ओपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर अजीत सिंह लेबर ने बताया कि सिंध नदी में एक टापू पर 18 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी सोमवार को मिली। सभी मजदूरों को बचा लिया गया है। ये मजदूर राजस्थान और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

शिवपुरी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। बता दें कि प्रशासन ने पानी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए नदी से सटे इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है।

Exit mobile version