N1Live Entertainment ‘इत्ती सी खुशी’ के जरिए सुम्बुल तौकीर कर रही टीवी पर वापसी
Entertainment

‘इत्ती सी खुशी’ के जरिए सुम्बुल तौकीर कर रही टीवी पर वापसी

Sumbul Tauqeer is making a comeback on TV through 'Itti Si Khushi'

टीवी सीरियल ‘इमली’ में अपने किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ में नजर आने वाली हैं। इस शो को लेकर वह काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वे लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं।

एक इंटरव्यू में सुम्बुल तौकीर ने नए शो ‘इत्ती सी खुशी’ और टीवी पर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि अब सबके साथ ‘इत्ती सी खुशी’ का पहला लुक शेयर कर पा रही हूं। मैं काफी समय से किसी ऐसे शो का इंतजार कर रही थी, जो मेरे दिल के करीब हो और अब मुझे ऐसा प्रोजेक्ट मिल गया है। मुझे पता है कि मेरे फैंस भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब मैं फिर से अपने घर लौट आई हूं, वही कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।”

सुम्बुल ने अपने किरदार अन्विता दिवेकर के बारे में बात करते हुए कहा, “अन्विता का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत ही खूबसूरत अनुभव रहा है। वह एक ऐसी लड़की है, जो अपने पूरे परिवार को एक साथ जोड़े रखती है। वो बिना कुछ कहे, चुपचाप हर जिम्मेदारी को प्यार और मजबूती के साथ निभाती है। उसे अपने दर्द में भी ताकत मिलती है और मुश्किल समय में भी वह शांति और सम्मान बनाए रखती है।”

एक्ट्रेस ने शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए आगे कहा, “प्रोमो शूट करना मेरे लिए एक खास अनुभव था। हमने इसमें असली मुंबई का माहौल दिखाने की कोशिश की। मेरे को-एक्टर्स रजत वर्मा और वरुण सर के साथ काम करना इस अनुभव को और भी यादगार बना दिया। अन्विता की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे उम्मीद है कि लोग इस किरदार से वैसे ही जुड़ेंगे जैसे मैं जुड़ गई हूं।”

नए टीवी शो ‘इत्ती सी खुशी’ की कहानी अन्विता दिवेकर नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी जिंदगी में तूफान तब आता है, जब उसकी मां की अचानक मौत हो जाती है। इसके बाद अन्विता अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले लेती है। उसके पिता को शराब की बुरी लत है, जिसके चलते वह परिवार का ध्यान रख पाने में असमर्थ है। ऐसे हालात में अन्विता ही अपने घर और परिवार को संभालती है।

Exit mobile version