February 11, 2025
Entertainment

सुनील शेट्टी ने की महाकुंभ में ‘ऐतिहासिक पल’ से जुड़ने की अपील, सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए शुरू होगा आंदोलन

Sunil Shetty appeals to join the ‘historic moment’ in Mahakumbh, movement will start for establishment of Sanatan Board

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में फिल्म जगत के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं। इस बीच अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह देश की जनता से महाकुंभ के ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने की अपील करते नजर आए।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिनेता सुनील शेट्टी कहते नजर आए, “प्रणाम दोस्तों, मैं सुनील शेट्टी। महाकुंभ में एक ऐतिहासिक पल आने वाला है, जहां सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग एक साथ आएंगे। 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुर महाराज के साथ मिलकर सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन शुरू किया जाएगा।”

अभिनेता ने आगे बताया, “हम जो आंदोलन कर रहे हैं, उसका उद्देश्य हमारे मंदिरों, गौशालाओं और गुरुकुलों की रक्षा करना है। तो आइए भक्ति के साथ एकजुट हो जाएं और प्रयागराज में हमारे साथ जुड़ें। इस अनोखी यात्रा का हिस्सा बनें।”

अभिनेता ने देश की जनता से जुड़ने की अपील के साथ कहा कि मंदिर, गुरुकुल और गौशाला की रक्षा के लिए शांति सेवा शिविर प्रयागराज के साथ जुड़कर इस सार्थक यात्रा का हिस्सा बनें।

इस बीच महाकुंभ में फिल्म जगत के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं। महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा समेत अन्य का नाम शामिल है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी महाकुंभ में पहुंच चुकी हैं।

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया था, साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया था।

खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया था। अभिनेता ने यह भी बताया था कि यहां उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है। इसके साथ ही यहां आध्यात्मिक महोत्सव है।

अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया था।

वहीं, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास लिया है। भगवा वस्त्र में तस्वीरें और वीडियोज साझा कर उन्होंने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी। जूना अखाड़ा ने ममता को नया नाम ‘यामाई ममता नंद गिरि’ भी दिया।

Leave feedback about this

  • Service