N1Live National कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने पर ‘सुप्रीम’ रोक, सपा-कांग्रेस ने कोर्ट का किया धन्यवाद
National

कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने पर ‘सुप्रीम’ रोक, सपा-कांग्रेस ने कोर्ट का किया धन्यवाद

'Supreme' ban on installing name plates outside shops on Kanwar Yatra route, SP-Congress thanked the court

लखनऊ, 23 जुलाई । सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों व ढाबों के बाहर नेम प्लेट लगाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी।

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने फैसले के लिए सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय ही अब एक ऐसा स्थान बचा है, जहां लोगों को न्याय मिल पा रहा है। सरकार लगातार अन्याय करती जा रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार ने जो आदेश दिया था, उसका कोई औचित्य था क्या? सिर्फ नफरत फैला लो, सिर्फ अपनी सरकार बनाने का जुगाड़ लगा लो, इसके अलावा इस फैसले का कोई औचित्य ही नहीं था। ये लोग नफरत के बुनियाद पर सरकार चलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अब देश के अवाम ने अमन चैन से रहने और नफरत को खत्म करने का मन बना लिया है। न्यायालय ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। ये सरकार सिर्फ नफरत फैलाने वाले फैसले ले रही है। उन फैसलों से अब कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि जनता जागरूक हो चुकी है। जनता अमन-चैन के साथ रहना चाहती है और नफरत को खत्म करना चाहती है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विषाक्त आदेश, विषाक्त सोच और समाज के सौहार्द को बिगाड़ने वाले आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। इसके लिए हम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं। अब भाजपा को समझ में आ गया होगा कि लोकसभा चुनाव में उनकी हार कैसे हुई है।

जयंत चौधरी की ओर से भी सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताने पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इतनी ही सौहार्द की चिंता है, तो एनडीए को छोड़ दीजिए, आइए हमारे साथ और लड़िए। आप सत्ता का भी लाभ लेंगे और बयानबीर भी बने रहेंगे, तो यह संभव नहीं है। जो लोग सौहार्द के पक्ष में हैं, उन्हें भाजपा का साथ छोड़कर हमारे पास आना चाहिए।

Exit mobile version