N1Live National दिल्ली बेसमेंट हादसे में जान गंवाने वाली तान्या की भाभी बोलीं, बहुत प्रतिभाशाली थी पक्का आईएएस बनती
National

दिल्ली बेसमेंट हादसे में जान गंवाने वाली तान्या की भाभी बोलीं, बहुत प्रतिभाशाली थी पक्का आईएएस बनती

Tanya's sister-in-law, who lost her life in the Delhi basement accident, said, she was very talented and would definitely have become an IAS.

29 जुलाई बिहार, । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। जब अचानक बेसमेंट में पानी भरने लगा, भगदड़ मची और वो बाहर नहीं निकल पाए। तीन में से एक तान्या भी थी। परिवार अब भी इस हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहा है।

भाभी रेणु ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सबको तान्या से उम्मीद बहुत थी। रेणु ने बताया कि शाम को तान्या लाइब्रेरी गई थी। इस महीने उसका जन्मदिन था और तभी बात हुई थी। तान्या बहुत प्रतिभाशाली थी…अगर हादसा नहीं होता तो वह आगे आईएएस बनती।

हादसे के बारे में उन्होंने कहा, हमें पता चला कि अचानक पानी आ गया है, जिससे बच्चों में घबराहट फैल गई। केवल एक ही निकास था। लेकिन वह बिजली से खुलता था। चूंकि, उस वक्त बिजली नहीं आ रही थी। इसलिए वह बाहर नहीं निकल पाए।

तान्या प्रतिभाशाली थी और दिल्ली में ग्रैजुएशन करने के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी का फैसला लिया था। तान्या की भाभी ने बताया कि उसने तेलंगाना में रहकर ही प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी। स्नातक करने के लिए उसने दिल्ली में दाखिला लिया। स्नातक की पढ़ाई के दौरान, उसका झुकाव आईएएस की ओर गया और वह यूपीएससी(सिविल सर्विस) की तैयारी करने लगी। राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में उसकी पढ़ाई चल रही थी।

मेधावी तान्या के असमय जाने से परिवार गमजदा है। उसके हर एक्शन को याद कर रहा है। रेणु ने बताया कि तान्या पढ़ने में बहुत तेज थी। उसका बर्ताव बहुत शालीन था। किसी के प्रति उसके मन में कोई नफरत नहीं थी, उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती थी। तान्या से निजी तौर पर मुलाकात हाल में हुए एक शादी समारोह में हुई थी। वह घर की सबसे होनहार बेटी थी, वह आगे जरूर आईएएस बनती। लेकिन, बीच में यह हादसा हो गया।

Exit mobile version