N1Live Business Finance Taxpayers get relief in Germany
Finance World

Taxpayers get relief in Germany

बर्लिन,  जर्मनी की सरकार ने कोरोना महामारी से उबरने में मदद देने के मकसद से कंपनियों और व्यक्तिगत करदाताओं के लिए कई छूटों की घोषणा की है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक, अब जर्मनी में कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए प्रति वर्ष 630 डॉलर तक की कर छूट का दावा कर सकते हैं। जर्मनी में हालांकि कंपनियों पर अब यह बाध्यता नहीं रही है कि वे कर्मचारियों से घर से ही काम करने के लिए कहें। इसके बावजूद अप्रैल तक 25 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।

स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को तीन हजार यूरो तक कर रहित बोनस दे सकती हैं। सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्साकर्मिर्यों के अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सरकार ने तरलता बनाये रखने के लिए कंपनियों को यह छूट भी दी है कि वे अपने घाटे को अगले दो साल के खाते में डाल सकती हैं।

Exit mobile version