January 20, 2025
National

बोधगया पहुंची सिंगापुर से आई टीम, छात्रों को गिफ्ट की साइकिल

Team from Singapore reached Bodhgaya, gifted bicycles to students

गया, 9 दिसंबर। बिहार के बोधगया में गरीब बच्चों के लिए संचालित सूर्या भारती फ्री स्कूल के लिए सोमवार का दिन काफी सुकून वाला साबित हुआ। यहां के बच्चों के कई अरमान पूरे हुए तो कई समस्याओं का समाधान भी हुआ।

सूर्या भारती फ्री स्कूल में सोमवार को सिंगापुर से आई एक टीम पहुंची। बोधगया पहुंची इस टीम में दर्जनों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हैं। स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने टीम का जोरदार स्वागत किया। टीम के सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा बच्चों ने स्वागत गान गाए।

सिंगापुर से आई टीम के सदस्यों ने स्कूल के विषय में पूरी जानकारी ली और शिक्षण कार्यों के विषय में जाना। टीम ने स्कूल के बच्चों को साइकिल उपहार दिए, जिससे वे अपने घरों से स्कूल तक आसानी से आ और जा सकें। इसके अलावा स्कूल के लिए बस भी उपहार स्वरूप दिया गया।

इन विदेशी श्रद्धालुओं ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया तथा भोजन की भी व्यवस्था कराई गई। टीम ने स्कूल के भवन सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी मदद देने का भरोसा दिया।

सिंगापुर से आए ग्रुप के लीडर ने बताया कि वे लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं और बोधगया आए हुए हैं। वे लोग चैरिटी के लिए स्कूल में आए हैं। यहां पर बच्चों को साइकिल, पाठ्य सामग्री इत्यादि दान किया गया है। भविष्य में स्कूल भवन इत्यादि के विकास के लिए भी बात कर रहे हैं।

सूर्या भारती फ्री स्कूल के चेयरमैन सुदामा कुमार ने बताया कि यह स्कूल वर्ष 2001 से संचालित है। इस स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। 70 की संख्या में सिंगापुर के बौद्ध श्रद्धालु आए। उन्होंने बच्चों और स्कूल को सहायता प्रदान की। सिंगापुर की टीम ने यात्री बस भी स्कूल को उपहार दिया है, जिससे अब छोटे बच्चों को भी स्कूल आने और जाने में दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस स्कूल में इस क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। कई बच्चों की मां तो कई बच्चों के पिता नहीं हैं।

Leave feedback about this

  • Service