महाकुंभ नगर , 16 जनवरी । संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो गया है। देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु स्नान करने के लिए महाकुंभ में लगातार पहुंच रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह है 144 साल बाद हो रहा महाकुंभ का संयोग। यही वजह है कि हर कोई इस बार महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंच रहा है।
इसी कड़ी में बाइक राइडर्स की एक टीम भी महाकुंभ में स्नान के लिए संगम नगरी पहुंची है। वे कई राज्यों का सफर तय करने के बाद प्रयागराज पहुंचे हैं।
सभी बाइकर्स महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। सभी युवा राइडिंग करते हैं और इनके ग्रुप का नाम विदर्भ बाइक राइडिंग है। यह ग्रुप देश के अलग-अलग जगहों पर धार्मिक स्थलों पर जाता है। इसी के चलते वह दो जनवरी को महाराष्ट्र से रवाना हुए थे और सिक्किम, मणिपाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद अपने गंतव्य प्रयागराज के लिए रवाना हो गए।
बाइकर्स विनीत पाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “हम सभी लोग दो जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर से रवाना हुए थे। इस दौरान हमने कई राज्यों को कवर किया और अब संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंचे हैं। हमारे ग्रुप में सात लोग हैं और हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ को देखने का अवसर मिला है।”
बाइकर्स दीपक कुमार ने कहा कि महाकुंभ में आकर मुझे काफी अच्छा लगा है। मेरी खुशनसीबी है कि मैं 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ में शामिल हो पाया हूं। यहां सरकार की तरफ से अच्छे इंतजाम किए गए हैं
बाइकर्स सौरभ ने महाकुंभ में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रुप के लोग अलग-अलग काम करते हैं, कुछ बिजनेसमैन हैंं, तो कुछ इंजीनियर हैं। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा है, इससे पहले हमने राम मंदिर के दर्शन किए थे।
विदर्भ बाइक राइडर्स ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि सनातन संस्कृति आगे बढ़ रही है और लोग अपनी संस्कृति को पहचान रहे हैं।