लखनऊ, 16 जनवरी । भाजपा प्रवक्ता आनंद दुबे ने गुरुवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अयोध्या मंदिर पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा।
भाजपा प्रवक्ता ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “यह जगजाहिर है कि अयोध्या से अखिलेश यादव नफरत करते हैं। वह चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण न हो। लेकिन, अयोध्या में राम मंदिर बना। अखिलेश यादव अयोध्या को टारगेट इसलिए करते हैं, जिससे उनके विशेष समर्थक खुश हो जाएं।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने हाल ही में कुंभ पर भी सियासत की। अखिलेश यादव के कार्यकाल में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के किसानों के साथ अन्याय हुआ। हमारी सरकार ने किसानों को न्याय और मुआवजा देने का काम किया। अखिलेश की सरकार में यह लोग किसानों की जमीन छीन लेते थे। इनके गुंडे किसानों के घर पर कब्जा करते थे। अखिलेश यादव सिर्फ झूठ बोलते हैं, बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में अयोध्या, काशी में कोई विकास कार्य नहीं किया। इनके कार्यकाल में आयोजित कुंभ में 12 करोड़ लोग सवा महीने में पहुचे। व्यवस्था खराब थी, भगदड़ हुई, अखिलेश यादव कुंभ में नहीं गए। अखिलेश यादव कुंभ पर बयान देकर बस अपने खास समर्थकों को खुश करना चाहते हैं।
बता दें कि बुधवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि संगम तब जाएंगे, जब मां गंगा बुलाएंगी। हरिद्वार से लेकर कोलकाता तक गंगा बहती हैं। जो गंगा में जहां पर डुबकी लगाना चाहता है, वह लगा सकता है। सभी जगह का अपना-अपना महत्व है। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई थी। महाकुंभ हमारी हिंदू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है। साधु-संत, ऋषि-मुनि, जिन्हें हम कभी नहीं देख पाते, महाकुंभ में उनके दर्शन होते हैं। मां गंगा में पूजा-पाठ की जो तिथियां होती हैं, उस दिन संगम में स्नान करके पुण्य कमाते हैं।
महाकुंभ की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि आज के समय तो हर चीज लाइव है। हर चीज दिख रही है। हमें उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी। उन चीजों का सही तरीके से इंतजाम करेगी, क्योंकि अभी बहुत दिन महाकुंभ को चलना है।