October 8, 2024
National

टेंट कारोबारी के बेटे की हत्या के विरोध में बंद रहा तीन पहाड़ बाजार

रांची, 28  दिसंबर । झारखंड के साहिबगंज के टेंट कारोबारी रंजीत मंडल के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय तुषार मंडल की राजमहल में हत्या के विरोध में बुधवार को तीन पहाड़ बाजार बंद रहा। लोगों ने खुद ही अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। सभी गुस्से में हैं और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

तुषार का अंतिम संस्कार राजमहल में किया जाएगा। तुषार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बुधवार की सुबह तुषार मंडल का शव राजमहल अनुमंडल अस्पताल से तीन पहाड़ लाया गया। यहां स्वजनों ने शव का अंतिम दर्शन किया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को पुनः राजमहल ले जाया गया है। इस मामले में उसके मामा कुमुद रंजन राय के आवेदन पर राजमहल थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुमुद रंजन राय आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं।

गौरतलब है कि सोमवार की रात धारदार हथियार से तुषार मंडल की हत्या कर दी गई थी। सोमवार को वह राजमहल महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था। शाम छह बजे के करीब मां से बात हुई और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।

मंगलवार की सुबह राजमहल थाना क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, राजमहल थानाप्रभारी कुंदनकांत विमल, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक आदि पहुंचे और छानबीन शुरू की।

आरोपित की तलाश के लिए दुमका से खोजी कुत्ते को बुलाया गया, लेकिन कोई खास परिणाम नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तुषार मंडल जिस बाइक से निकला था, वह बाइक गायब थी। हालांकि, उसका मोबाइल पॉकेट में ही था।

तुषार दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था। पिता रंजीत मंडल टेंट-पंडाल का काम करते हैं। बीते कुछ माह से वह अस्वस्थ चल रहे थे। इस वजह से तुषार मंडल घर पर ही रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता था। अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service