N1Live National टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान
National

टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

Tehri: Kanak Lata secured second position in the state by scoring 495 marks in high school

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी की छात्रा कनक लता बिष्ट ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 495 अंक हासिल कर उत्तराखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि से कनक ने न केवल अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया, बल्कि अपने माता-पिता और शिक्षकों को भी गौरवान्वित किया। इस खुशी के मौके पर स्कूल और परिवार ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

कनक लता ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के समर्थन को दिया।

मीडिया से बातचीत में छात्रा ने कहा, “495 अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने रोजाना नियमित पढ़ाई की और अपने शिक्षकों की सलाह मानी। मेरी पीडब्ल्यू क्लास दो-दो घंटे की होती थी, जिसने मुझे बहुत मदद की।”

कनक ने अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा, “सफलता के लिए लगातार मेहनत और धैर्य जरूरी है। अगर आप मेहनत करते रहेंगे, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।”

कनक की इस उपलब्धि ने पूरे टिहरी जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी है। स्कूल के शिक्षकों ने उनकी मेहनत और लगन की तारीफ की। प्रिंसिपल ने बताया कि कनक शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है। कनक के परिवार में भी उत्साह का माहौल है। उनके माता-पिता ने कहा कि बेटी की मेहनत और अनुशासन ने यह मुकाम हासिल किया है।

कनक ने बताया कि वह भविष्य में और मेहनत कर अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि ने नई टिहरी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में ऊंचा किया है। स्थानीय लोगों और स्कूल के पूर्व छात्रों ने भी कनक को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version