N1Live National टिहरी की भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून में भरा नामांकन, सीएम धामी रहे मौजूद
National

टिहरी की भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून में भरा नामांकन, सीएम धामी रहे मौजूद

Tehri's BJP candidate Mala Rajya Lakshmi Shah filed nomination in Dehradun, CM Dhami was present.

देहरादून, 27 मार्च । उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को टिहरी से लोकसभा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने नामांकन से पहले रोड शो निकाला जिसमें “सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार” जैसे नारे लगे। रोड शो भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड से गांधी रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा।

रानी के रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मोजूद रहे। उनके साथ उनके चार प्रस्तावक गंगोत्री से विधायक सुरेश चौहान, मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।

Exit mobile version