October 31, 2024
National

अपराधियों व शराब माफियाओं को टिकट न देने का संकल्प लें तेजस्वी : विजय सिन्हा

पटना, 2 अगस्त । बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव के 15 अगस्त से होने वाली यात्रा को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि वो अपराधियों और उग्रवादियों को टिकट देंगे। बालू माफिया और शराब माफिया को उम्मीदवार बनाएंगे और यात्रा निकालेंगे। जनता के बीच जाने से पहले उनको कसम खाना चाहिए कि वे अपराधियों, भ्रष्टाचारियों व शराब माफियाओं को उम्मीदवार नहीं बनाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी का डर सताने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा आदमी संवैधानिक संस्था का मजाक उड़ाए या भ्रम फैलाए, लोगों को बरगलाने का काम करे, तो समझ जाइए कि कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है। यह आदमी डरा हुआ क्यों है? इस तरह का भाषा क्यों बोल रहा है? ईडी हो या इनकम टैक्स या सीबीआई, ये संवैधानिक संस्थाएं हैं। ये संविधान के अनुसार चलती हैं।

जिस व्यक्ति को संविधान में विश्वास है, वह संवैधानिक संस्था का न मजाक उड़ाता है न उस पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और न ही भ्रम फैलता है। ऐसे लोग संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान की हत्या करने की मानसिकता रखते हैं। ऐसे लोगों से जनता का विश्वास खत्म हो रहा है।

आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि हम संविधान में विश्वास करते हैं। संवैधानिक संस्था का सम्मान करते हैं। न्यायालय के निर्णय काे राष्ट्रहित में और समाज हित में स्वीकार करते हैं।

आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी की ओर से सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता का विश्वास तो जीत नहीं सके। चोर दरवाजे से सत्ता में आने के लिए व्याकुल हैं। सरकार अब गिरेगी नहीं, बल्कि 2025 में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से फिर बनेगी।

Leave feedback about this

  • Service