N1Live National नीट पेपर लीक मामले में विजय सिन्हा के निशाने पर आए तेजस्वी यादव
National

नीट पेपर लीक मामले में विजय सिन्हा के निशाने पर आए तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav came under attack from Vijay Sinha in NEET paper leak case.

पटना, 20 जून । नीट पेपर लीक मामले को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में जिस सिकंदर यादवेंदु को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, उसका संबंध राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम से है।

उन्होंने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन कर इसका खुलासा करते हुए कई प्रमाण भी दिए। उन्होंने कई फोन कॉल के स्क्रीन शॉट भी दिखाए। उन्होंने प्रदीप कुमार नाम के एक शख्स को भी सामने लाया।

उन्होंने कहा कि प्रीतम ने इसी से बात कर रेस्ट हाउस बुक कराए थे। प्रदीप को बिहार पथ निर्माण विभाग का कर्मचारी बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रीतम ने इसी को फोन किया था। प्रदीप ने पत्रकारों को बताया कि प्रीतम ने मुझे फोन कर 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगी, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान प्रीतम और प्रदीप की बातचीत का रिकॉर्ड भी सुनाया गया।

विजय सिन्हा ने कहा कि एक मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा। चार मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया। तेजस्वी यादव के लिए ‘मंत्री’ शब्द का इस्तेमाल किया गया। इस बीच, पथ निर्माण विभाग ने तीन लोगों को लापरवाही और तथ्य को छुपाने के आरोप में निलंबित किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल में विभाग से जुड़े सभी गेस्ट हाउस में रहने वालों की पूरी जानकारी ली जाएगी।

Exit mobile version