पटना, 15 दिसंबर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। हर महीने 2500 रुपये बैंक खाते में जमा कराने का ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तंज कसा और सलाह दी कि वो सैर पर निकल जाएं।
संतोष कुमार सुमन ने कहा, “वो शायद 2040 में इस तरह की योजना लाने की सोच रहे हैं। बिहार में एनडीए की सरकार है। यह सरकार सभी का ध्यान रखती है। तेजस्वी यादव को अभी सोचने की जरूरत नहीं है उन्हें घूमने की जरूरत है।“
कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी के कटाक्ष पर बिहार सरकार में मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया। तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव आपातकाल के दौरान जेल में थे। संविधान का गला घोंटा गया था। उस काले अध्याय पर पीएम मोदी ने कटाक्ष किया है।“
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा, “हम लोग इसके समर्थन में हैं। चुनाव के दौरान पैसों की खपत बहुत ज्यादा होती है। हमारी पार्टी ने लिखकर दिया था कि एक साथ चुनाव कराए जाएं।“
बता दें, तेजस्वी ने एक्स पोस्ट के जरिए ऐलान किया कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये बैंक खाते में डाले जाएंगे। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है। इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं। जब महिलाओं को ताकत मिलती है, परिवार और समाज खुद मजबूत हो जाते है।“
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ चला रही है। इस योजना से महिलाओं को काफी राहत मिली है। वहीं, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार ‘माझी लड़की बहिन योजना” भी चर्चा में है।
इधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जीत के बाद महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने की घोषणा की है।