N1Live National ‘मन की बात’ राष्ट्रीय चेतना व जनजागरण का सशक्त माध्यम, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ें देशवासी : सीएम योगी
National

‘मन की बात’ राष्ट्रीय चेतना व जनजागरण का सशक्त माध्यम, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ें देशवासी : सीएम योगी

Tejpal Singh's body will be brought from Russia to India, embassy asked for DNA report from the family

लखनऊ, 28 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से ‘मन की बात’ की। उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में उनके उद्बोधन को प्रेरणादायी बताया। सीएम योगी ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को भी शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के जज्बे का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ के साथ जुड़े ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर देशवासियों के अपार उत्साह की भी चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश समेत समूचे देशवासियों से इस जन आह्वान से जुड़ने की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम राष्ट्रीय चेतना और जन-जागरण का एक अद्वितीय एवं सशक्त माध्यम है। यह न केवल देशवासियों के साथ सार्थक संवाद स्थापित करता है, बल्कि हम सभी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए विषय आज जन-आंदोलन का रूप लेकर समूचे भारत को नई-नई दिशाएं प्रदान कर रहे हैं। ‘स्वच्छ भारत अभियान’, ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘हर घर तिरंगा’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अनेक अभियान इसके सशक्त प्रमाण हैं। आज उन्होंने कार्यक्रम में बढ़ते भारत और यहां विरासतों के संरक्षण की दिशा में हो रहे कार्यों पर प्रमुख रूप से चर्चा की है।”

सीएम योगी ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम और उनके जज्बे व प्रतिभा का गौरवपूर्ण उल्लेख किया है। चार स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल करते हुए ओवरऑल टैली में शीर्ष पांच में पहुंचकर समूचे विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाली भारतीय टीम का हार्दिक अभिनंदन! इस उपलब्धि ने भारत की मेधा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित किया है।”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “टीम के सदस्य कनव तलवार ग्रेटर नोएडा, आदित्य वेंकट गणेश पुणे, सिद्धार्थ चोपरा पुणे, अर्जुन गुप्ता दिल्ली, रुशील माथुर मुंबई और आनंदो भादुरी गुवाहाटी के नेतृत्व में मिली यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य युवाओं के लिए अथाह प्रेरणा प्रदान करने वाली है।”

उन्होंने लिखा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि की दिशा में स्वदेशी अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली एक अभिनव पहल का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने पसंदीदा स्थानीय उत्पादों को #MyProductMyPride के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने का आग्रह किया है। यह पहल लघु उद्योगों और कारीगरों को बढ़ावा देकर लाखों-करोड़ों भारतीयों के जीवन में समृद्धि लाएगी।”

सीएम ने आमजन से अपील की कि ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अंगीकार करते हुए अपने पसंदीदा स्थानीय उत्पादों की तस्वीरें #MyProductMyPride के साथ पोस्ट कर प्रधानमंत्री के इस पहल को सफल बनाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि इस प्रेरक पहल के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की भी चर्चा की। इससे जुड़ने का आह्वान करते हुए उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखकर राष्ट्रभक्तों की पावन स्मृतियों को नमन करने की अपील की।

उन्होंने लिखा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 15 अगस्त ‘स्वतत्रंता दिवस’ के साथ जुड़े ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर देशवासियों के अपार उत्साह की चर्चा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी से देश की शान तिरंगे के साथ पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपनी सेल्फी लेकर ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपलोड करने का आह्वान किया है।”

Exit mobile version