December 1, 2025
Entertainment

‘तेरे इश्क में’: फैंस पर छाया ‘मुक्ति’ का जादू, तारीफ सुन भर आया एक्ट्रेस कृति सेसन का दिल

‘Tere Ishq Mein’: Fans are mesmerized by ‘Mukti’; actress Kriti Sanon is overwhelmed by the praise.

कृति सेनन और धनुष की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। एक ओर उनकी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अच्छी कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर फैंस कृति सेनन की एक्टिंग देखकर उन्हें हिंदी सिनेमा की उभरती अभिनेत्री बता रहे हैं। अपनी सारी तारीफें सुनकर कृति का दिल भर आया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल से शुक्रिया किया।

कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अलग-अलग सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फिल्म में कृति के किरदार की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। इंफ्लुएंसर और फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि मुक्ति के किरदार में कई इमोशन और लेयर थीं, जिसे कृति ने बखूबी पर्दे पर उतारा है और उनके सिवा इस रोल को कोई और एक्ट्रेस इतने अच्छे तरीके से पर्दे पर उतार ही नहीं पाती। अब अपनी इतनी सारी तारीफ सुनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं और उन्होंने इतना सारा प्यार बरसाने के लिए फैंस का धन्यवाद किया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरा दिल भर आया है। एक अभिनेता के लिए सबसे अच्छा एहसास तब होता है जब दर्शक आपके किरदार के अनकहे शब्दों के बीच की हर छोटी-छोटी भावना से जुड़ जाते हैं। मुक्ति शायद मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों में सबसे ज्यादा पेचीदा किरदार है और जब उसके दिल की हर धड़कन आपके दिल तक पहुंचती है तो वह इश्क बन जाता है! इश्क के लिए शुक्रिया।”

फिल्म में कृति ने मुक्ति नाम की लड़की का रोल प्ले किया है। मुक्ति की जर्नी फिल्म में हर मोड़ पर बदलती है और किरदार भावनात्मक तरीके से और ज्यादा मजबूत होता है। एक्ट्रेस ने भी अपने किरदार को जीवांत करने के लिए पूरी मेहनत की है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि मुक्ति का किरदार उनके लिए थका देने वाला था। उन्होंने कहा था कि फिल्म का क्लाइमेक्स इंटेंस सीक्वेंसेस से भरा था और लगातार पांच से छह दिन लगे थे शूट करने में। इस दौरान घर जाने में फिजिकली और इमोशनली बेहद थका हुआ महसूस करती थी और वो सीन मेरे दिमाग में बना रहता था और अगले दिन उसी इमोशन के साथ शूट करना ज्यादा चैलेंजिंग था।

बता दें कि कृति और धनुष की फिल्म की पहले दिन की कमाई अच्छी हुई है। फिल्म ने पहले दिन हिंदी बेल्ट में 15.06 करोड़ की कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म आने वाले दिनों में और अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

Leave feedback about this

  • Service