March 28, 2025
National

सीबीआई कोर्ट के बंगाल में न होने से भ्रष्टाचार पर डाला जा रहा पर्दा : नीरज कुमार

The absence of CBI court in Bengal is a cover for corruption: Neeraj Kumar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘पश्चिम बंगाल में एक भी सीबीआई कोर्ट नहीं होने’ वाले बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्रीय एजेंसियों को राज्य सरकारों से उचित सहयोग मिलना चाहिए।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के अंदर संघीय ढांचा है और केंद्रीय एजेंसियों को राज्य सरकारों से उचित सहयोग मिलना चाहिए। भ्रष्टाचार के मामलों में सुनवाई होनी चाहिए और त्वरित न्याय मिलना चाहिए। लोगों की आकांक्षा है कि भ्रष्ट लोगों की संपत्ति को जब्त कर वहां अनाथालय बनना चाहिए। ऐसी स्थिति में सीबीआई कोर्ट का वहां (बंगाल) न बनना यह बताता है कि भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है, लेकिन जनता बेनकाब करेगी।”

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टर पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “जिसने भी पोस्टर जारी किया है, वह लालू यादव का समर्थक नहीं है और मददगार होते तो वो भी पेशी पर जाते। क्या लालू प्रसाद एक पोस्टर बॉय हैं? वह एक सजायाफ्ता हैं और एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। क्या वह टाइगर हैं? मैं बताना चाहूंगा कि नीतीश कुमार ने एक सफारी बनवाई है और वहां मौजूद टाइगर खुले मैदान में दौड़ता है। मगर ये टाइगर सीबीआई, ईडी ऑफिस और जेल प्रवास करता है।”

उन्होंने कहा, “जनता ने ऐसा झुका दिया कि उनकी पार्टी के पास लोकसभा में सिर्फ चार सीटें हैं। उनके पुत्र ने ऐसा काम किया कि खुद लालू प्रसाद यादव को झुकना पड़ा है। मुझे लगता है कि वह थके और हारे हुए शख्स हैं। इस उम्र में उन्हें एक पोस्टर बॉय और टाइगर के रूप में चिन्हित किया जा रहा है। मैं यही कहूंगा कि राजद अपने नेता लालू प्रसाद का अपमान न करें।”

Leave feedback about this

  • Service