मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसआई) अनिल नैन ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी (एमसीवाईजे) के वार्ड 19 और 20 में नालों की सफाई का काम असंतोषजनक पाया। नैन ने संबंधित ठेकेदार को नालियों की सफाई ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि यदि कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया तो भुगतान रोक दिया जाएगा।
सीएसआई ने बताया कि महापौर सुमन बहमनी और नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देश पर वे नगर निगम के वार्ड 19 और 20 में नालों का निरीक्षण करने गए थे। उन्होंने बताया कि विष्णु नगर में निरीक्षण के दौरान वार्ड 19 के पार्षद हरजीत आनंद ने उन्हें बताया कि दो दिन पहले यहां नाले की सफाई का काम हुआ था।
उन्होंने कहा कि उक्त नाले की सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, क्योंकि नाला गाद से भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि सफाई का कार्य असंतोषजनक होने पर संबंधित ठेकेदार को दिखाया गया तथा उसे सख्त निर्देश दिए गए कि नाले की गहराई तक सफाई की जाए।
नैन ने कहा, “मैंने ठेकेदार से नाले की गाद को ठीक से साफ करने को कहा, ताकि बरसात के मौसम में नाला ओवरफ्लो न हो।”
उन्होंने कहा कि सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नैन ने कहा, “मैंने ठेकेदार से कहा है कि वह पूरे स्टाफ के साथ नालों की सफाई करवाए। साथ ही, मैंने उनसे मानसून आने से पहले सभी बड़े नालों की सफाई के लिए स्टाफ और संसाधन बढ़ाने को भी कहा है, ताकि सफाई का काम समय पर पूरा हो सके।”
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नालियों में ठोस कचरा और पॉलीथीन न फेंके, क्योंकि इनसे नालियां अवरुद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि मेयर सुमन बहमनी ने कुछ दिन पहले वार्डों की प्रत्येक कॉलोनी को पूरी तरह से साफ करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
नैन ने कहा, “अभियान चलाने के लिए मैंने सभी वार्डों के सफाई निरीक्षकों, सहायक सफाई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कॉलोनियों की सफाई करने के निर्देश दिए हैं।”