N1Live National संतोष देशमुख हत्या मामले में दोषियों को दी जाएगी सजा, गुंडा राज बर्दाश्त नहीं : देवेंद्र फडणवीस
National

संतोष देशमुख हत्या मामले में दोषियों को दी जाएगी सजा, गुंडा राज बर्दाश्त नहीं : देवेंद्र फडणवीस

The culprits will be punished in the Santosh Deshmukh murder case, goonda rule will not be tolerated: Devendra Fadnavis.

मुंबई, 31 दिसंबर । महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे के सीआईडी ऑफिस में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, सभी को सजा दी जाएगी। हम गुंडा राज बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसी को भी फिरौती लेने और हिंसा करने का हक नही है। इस मामले में जांच तेजी से चल रही है। आज वाल्मिक कराड ने आत्मसमर्पण किया है। इस हत्या मामले में फरार आरोपियों को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीम काम कर रही है। सभी आरोपियों को हम ढूंढ निकालेंगे। आज मैंने संतोष देशमुख के भाई से बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ न्याय करेगी। सभी आरोपियों को सजा देने का काम किया जाएगा और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि कौन-कौन सी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, यह पुलिस का काम है। सबूत के आधार पर किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। सीआईडी पूरे मामले की स्वतंत्र तरीके से जांच कर रही है। उन पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं होगा।

एनसीपी नेता और खाद्य आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे और उनकी चचेरी बहन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री पंकजा मुंडे के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे इस मामले में हो रही राजनीति में नहीं जाना है। मैंने पहले भी कहा है कि आपके पास जिस किसी के खिलाफ सबूत हो हमें दीजिए। मेरे लिए सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारे को सजा दिलाना जरूरी है। कुछ लोगों को इस मामले में राजनीति करनी है। उन्हें राजनीति करने दीजिए। मेरी भूमिका स्पष्ट है कि संतोष देशमुख को मुझे न्याय दिलाना है।”

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी और बीड जिले के एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में वांछित आरोपी वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

गत 9 दिसंबर को संतोष देशमुख का अपहरण किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। विपक्ष के नेताओं ने दावा किया था कि वाल्मीकि कराड हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। मृतक सरपंच की बेटी वैभवी देशमुख ने अपने पिता के लिए न्याय की मांग की है।

Exit mobile version