January 16, 2025
National

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला सुरक्षाकर्मी को मिला सीकर सांसद का साथ

The female security personnel who slapped Kangana Ranaut got the support of Sikar MP

सीकर, 8 जून । मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ने वाली सुरक्षाकर्मी का सीकर से नवनिर्वाचित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सांसद अमराराम ने बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मैं उस महिला सुरक्षाकर्मी को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने किसान आंदोलन का विरोध करने वाली कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ा।

अमराराम ने कहा, “मैं उस सुरक्षाकर्मी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने किसान आंदोलन के खिलाफ बोलने वाली महिला को थप्पड़ मारा। किसानों का विरोध करने वाले के साथ ऐसा ही होना चाहिए। जिस तरह जांबाज सिपाही ने उत्तर दिया, उसके लिए वो धन्यवाद की पात्र हैं। हो सकता है कि वो सस्पेंड हो जाए। भगत सिंह ने भी झुकने के बजाए फांसी पर लटकना उचित समझा था। मैं एक बात कह देना चाहता हूं कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।“

बीते दिनों कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात एक महिला सीआईएसएफ कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया था। महिला सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसने किसान आंदोलन का विरोध किए जाने से नाराज होने पर पर कंगना को थप्पड़ जड़ा है। मंडी लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराने के बाद कंगना दिल्ली जा रही थी, उस वक्त उनके साथ यह सब कुछ हुआ।

इस घटना पर बाद में कंगना ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा था, “मैं कहना चाहती हूं कि जिस तरह से पंजाब में उग्रवाद बढ़ रहा है, वो चिंता का विषय है।“

बता दें कि कंगना ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को पटखनी देते हुए जीत का परचम लहराया है। जीत के बाद कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा था कि यह मेरा पहला चुनाव था। यह मेरे लिए ऐतिहासिक क्षण है कि मुझे इस चुनाव में जीत मिली है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे राजनीति में अवसर प्रदान किया।

Leave feedback about this

  • Service