N1Live Entertainment कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म ‘लक्ष्य’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Entertainment

कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म ‘लक्ष्य’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

The film 'Lakshya' based on Kargil war will once again be released in theaters.

मुंबई, 19 जून । बॉलीवुड की फेमस फिल्‍म ‘लक्ष्य’ ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने कहा कि वह इस फिल्म की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बड़े पर्दे पर वापस आने को तैयार हैं।

ऋतिक ने एक्स पर 2004 में रिलीज हुई फिल्‍म के कुछ यादगार पलों को शेयर किया।

उन्‍होंने लिखा, ”आइए, एक ऐसी फिल्म की यात्रा को फिर से जीएं जिसने अनगिनत सपनों को जगाया और पीढ़ियों को प्रेरित किया। लक्ष्य के 20 साल पूरे होने का जश्न, 21 जून को सिनेमाघरों में वापसी।”

फिल्‍म में दिखाई देने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी उसी कैप्शन के साथ वही वीडियो शेयर किया।

‘लक्ष्य’ एक युद्ध आधारित फिल्‍म है। इसका निर्देशन फरहान अख्तर और निर्माण रितेश सिधवानी ने किया है।

फिल्म में करण शेरगिल की कहानी दिखाई गई है। वह दिल्ली के एक धनी व्यापारी का बेटा है। वह बेहद ही आलसी और लक्ष्यहीन युवक है, जो बाद में भारतीय सेना में भर्ती हो जाता है और एक युद्ध नायक के रूप में उभरता है।

पिछले कुछ वर्षों में इस फिल्‍म ने अपनी खास जगह बनाई है।

ऋतिक के अगले प्रोजेक्‍ट की बात करें तो वह ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं।

बता दें कि बॉलीवुड में पुरानी फिल्‍मों को फिर से रिलीज करने का चलन चल पड़ा है। पहले भी ऐसी कई फिल्‍मों को दोबारा रिलीज किया गया है। इससे पहले शाहरुख खान के बर्थडे पर दर्शकाें के दिलों पर राज करने वाली ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ रिलीज की गई थी।

जैसे ही फिल्‍म ‘लक्ष्य’ को दोबारा रिलीज करने की बात सामने आई, फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Exit mobile version