N1Live National जम्मू-कश्मीर के लोगों की पूरी लगन से सेवा करेंगे नव नियुक्त जिला अध्यक्ष: सैयद नासिर हुसैन
National

जम्मू-कश्मीर के लोगों की पूरी लगन से सेवा करेंगे नव नियुक्त जिला अध्यक्ष: सैयद नासिर हुसैन

The newly appointed District President will serve the people of Jammu and Kashmir with full dedication: Syed Nasir Hussain

कांग्रेस पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर में जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की। इन नियुक्तियों को कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है। कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान का हिस्सा हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से कांग्रेस पार्टी क्षेत्र में और मजबूत होगी और जम्मू-कश्मीर की जनता की सेवा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।

कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रक्रिया के तहत एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने हर जिले में गहन समीक्षा की। पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों से संवाद किया गया और अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। इन रिपोर्टों के बाद पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ एक-एक कर चर्चा की गई, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया गया।

जम्मू-कश्मीर में जिला कांग्रेस कमेटियों में मीर इकबाल अहमद, पंकज डोगरा, सुमीत मगोत्रा, नीरज कुंदन, प्यारे लाल शान, अशोक शर्मा, फारूक अहमद भट, शबनम जान, उमर जान, योगेश सावने, जावेद इकबाल लोन, हाजी फारूक अहमद मीर, मोहम्मद इशार नाइक, डॉ. औदिल फारूक मीर, अजय सलालिया, मोहम्मद शहनवाज चौधरी, एजाज अहमद शेख, संजीव शर्मा, इंजीनियर मुजफ्फर डार, एडवोकेट शेख फारूक और अब्दुल राशिद लोन के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा और स्थानीय स्तर पर जनता से जुड़ाव बढ़ेगा। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि नए अध्यक्ष सक्रिय भूमिका निभाते हुए कांग्रेस को दोनों राज्यों में नई ऊर्जा देंगे।

Exit mobile version