March 17, 2025
Uttar Pradesh

रामनवमी पर रामलला के दर्शन करने वालों की बढ़ेगी संख्या : गोपाल राव

The number of people visiting Ramlala will increase on Ram Navami: Gopal Rao

अयोध्या, 16 मार्च । राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोपाल राव ने शनिवार को बताया कि प्रयाग कुंभ के बाद 1 मार्च से श्री रामजन्म भूमि में दर्शन करने वालों की संख्या कुछ कम हुई थी, लेकिन होली के बाद यहां भीड़ बढ़ गई है।

गोपाल राव ने बताया कि शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए। रविवार से यह संख्या बढ़ेगी। रामनवमी में संख्या और बढ़ेगी।

श्री रामजन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट में व्यवस्था का काम देखने वाले गोपाल राव ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि होली के बाद से दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। हमने कुंभ के दौरान चार से पांच लाख लोगों को दर्शन कराया है। पानी और छाया की व्यवस्था धीरे-धीरे की जा रही है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की हर आवश्यकता को पूर्ण करना हमारा दायित्व है। रामनवमी में अंगद टीले पर अतुल कृष्ण भरद्वाज की कथा होगी। नौ दिन की राम कथा होगी।

गोपाल राव ने बताया कि हर तीन महीने पर ट्रस्ट की एक बैठक होती है। अगली बैठक रविवार को होगी। इसके बाद जो महत्वपूर्ण जानकारी होगी, वह दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर कुंभ के दौरान भक्तों का रेला उमड़ा था। कई-कई घंटों के जाम के बाद लोग अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रहे थे। जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई थी। दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए काफी अधिक संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती करनी पड़ी थी। अब रामनवमी में भी काफी संख्या में अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में मंदिर प्रशासन हर व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटा है। इस मौके पर लाखों की संख्या में भीड़ भी जुट सकती है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service