January 10, 2025
National

कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्रों की संख्या में आई भारी कमी

The number of students going to Canada, UK and Australia has come down drastically.

विदेशों में सरकारों द्वारा लगातार जारी किए जा रहे सख्त नियमों के कारण छात्रों का विदेश जाने का रुझान कम होने लगा है। इस वजह से विदेश जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

इमिग्रेशन एक्सपर्ट हरविंदर सिंह ने बताया कि कनाडा में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं यूके और ऑस्ट्रेलिया में 16-16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। कनाडा में निज्जर हत्या मामले के बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आई, जिस वजह से कनाडा सरकार लगातार नियमों में बदलाव कर रही है। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिर भी छात्रों का विदेश जाने का रुझान कम है।

हरविंदर सिंह ने हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा माता-पिता के वीजा पर रोक लगाने के मामले में कहा कि कुछ कैटेगरी है, जिसमें पीआर के लिए पहले पेरेंट्स वीजा अप्लाई कर सकते थे। ऐसे ही कुछ कैटेगरी हैं, जिसमें सुपर वीजा के जरिए पेरेंट्स लंबे समय तक बच्चों के पास रह सकते थे। इस मामले को लेकर अब कनाडा सरकार ने इस लंबे समय को कुछ कम किया है।

उन्होंने कहा कि कनाडा में हाउसिंग क्राइसेस (वित्तीय संकट) काफी ज्यादा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी पद से इस्तीफा देना पड़ा। कनाडा ने उतनी तेजी से खुद का विकास नहीं किया, जितनी तेजी से बच्चों को कनाडा बुलाने में कियाहै। कनाडा में जीडीपी ग्रोथ सहित कई बिजनेस में बढ़ोतरी होती है। कनाडा में लास्ट बजट की ओर ध्यान दें तो वहां पर हाउसिंग के ऊपर था और यह मुद्दा वहां पर काफी बड़ा मुद्दा देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि कनाडा-भारत में आई दरार के चलते छात्रों के कनाडा जाने का रुझान काफी कम देखने को मिला। जिसके चलते भारी मात्रा में छात्रों ने स्थानीय कॉलेज में एडमिशन लेने का रुख किया। वहीं, पंजाब सरकार द्वारा बच्चों को नौकरी देने को लेकर कहा कि युवा हमारी पहचान हैं। अगर युवाओं की ओर ध्यान दिया जाए तो वह पंजाब में काफी बेहतर बदलाव ला सकते है। 1991 का रिकॉर्ड देखें तो पंजाब नंबर 1 पर था, लेकिन अब 18वें से 19वें नंबर पर पहुंच गया। ऐसे में पंजाब और केंद्र सरकार अगर मिलकर काम करें तो बच्चों के लिए कुछ बेहतर बदलाव देखने को मिल सकता है।

वहीं, मीनू बग्गा और विशाल ने कहा कि विदेशों में लगातार नियमों में बदलाव होने के चलते वह अपने देश में रहना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि विदेश में माता-पिता के आने पर रोक लगाई गई है। विदेश में हालत दिन ब दिन खराब हो रहे है, इसलिए वह विदेश नहीं जाना चाहते है।

Leave feedback about this

  • Service