हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष सनातन धर्म पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहा है जबकि, मौजूदा समय में लोगों में सनातन को लेकर जोश चरम पर है।
उन्होंने कहा, ” अब तक 55 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। इस आंकड़े से लोगों में सनातन धर्म को लेकर उत्साह का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इतनी जनसंख्या में तो ढाई पाकिस्तान बन जाएगा। पाकिस्तान की जनसंख्या ही 20 करोड़ है।”
उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि 55 करोड़ लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं, तो आप इस बात का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से देश में सनातन धर्म उभर रहा है। जिसे कुछ लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और लगातार इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार मैंने पहली बार देखा कि किस तरह से लोग 31 जनवरी को राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। कितनी बड़ी संख्या में लोग वैष्णो देवी मंदिर गए। कितनी बड़ी संख्या में लोग भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने गए। इन सभी धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि सनातन का प्रसार कितनी तेज गति से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अब जिस तरह से सनातन धर्म उमड़ रहा है, फलीभूत हो रहा है, फैल रहा है, विपक्ष इसे देख नहीं पा रहा है। विपक्षी दलों की नींद गायब हो चुकी है।
हाल ही में अनिल विज ने विरोधियों शायराना अंदाज में खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा, “तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए उनके खात्मे का पैगाम हूं, उनके खात्मे का पैगाम हूं।”