N1Live National जमशेदपुर में हिस्ट्रीशीटर को बीच सड़क पर गोलियों से किया छलनी, विरोध में सड़क पर उतरे लोग
National

जमशेदपुर में हिस्ट्रीशीटर को बीच सड़क पर गोलियों से किया छलनी, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

In Jamshedpur, a history sheeter was shot dead in the middle of the road, people took to the streets in protest

जमशेदपुर शहर के धतकीडीह मेन रोड में बुधवार को अपराधियों ने शिवम घोष नामक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। शिवम खुद कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा था। वह हत्या सहित कई वारदातों में पूर्व में जेल जा चुका था। भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

बताया गया कि शिवम अपने दोस्तों के साथ पैदल कहीं जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार अपराधियों ने उसे रोका और इसके बाद उसे कई गोलियां मारी गईं। उसके जमीन पर गिरते ही अपराधी फरार हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की जानकारी इलाके में फैलते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। धतकीडीह मुखी बस्ती के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए और धतकीडीह से कदमा जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

इसके बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। करीब एक घंटे के बाद जाम हटा लिया गया। शिवम धतकीडीह के रहने वाले मुन्ना घोष का पुत्र था। वर्ष 2021 के जनवरी महीने में शिवम पर अपनी चाची जूली घोष की हत्या का आरोप लगा था। उसकी चाची घर में सोई थी, तब उसने हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। उस वक्त इस घटना को लेकर जनाक्रोश फूट पड़ा था।

इलाके के लोगों ने शिवम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। लोगों के भारी दबाव के बीच पुलिस ने उसे कई दिनों बाद गिरफ्तार करके जेल भेजा था। शिवम के पिता मुन्ना घोष की भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वह भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं। माना जा रहा है कि शिवम की हत्या आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई में हुई है।

Exit mobile version