N1Live National बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी
National

बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी

The people of Bihar have decided that Nitish Kumar will become the CM: KC Tyagi

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे।

तेजस्वी के बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि बिहार की जनता ने ठान लिया है कि अगली सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। एनडीए की सरकार बनेगी। इस चुनाव में नीतीश कुमार ही नेतृत्व कर रहे हैं।

केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी का बयान सिर्फ ईर्ष्या से भरा हुआ है।

जदयू नेता केसी त्यागी ने महिला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की जीत पर कहा कि महिला क्रिकेट टीम को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। भारत का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। महिला सशक्तीकरण का सरकार का सपना पूरा हुआ है। एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला टीम ने इंदिरा गांधी का सपना पूरा किया है, त्यागी ने कहा कि सिर्फ इंदिरा गांधी की ही नहीं, देश के जो राष्ट्र नायक थे, महात्मा गांधी से लेकर अब तक, सबकी इच्छा और अभिलाषा रही है कि भारतीय महिलाएं हिमालय को छुएं।

केसी त्यागी ने पीएम मोदी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया। केसी त्यागी ने कहा कि बिल्कुल सही बात है।

उन्होंने कहा कि जब बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चल रही थी, तो राहुल गांधी आकर्षण का केंद्र थे। राहुल गांधी चाहते थे कि किसी को नेता प्रोजेक्ट न किया जाए। राजद के किसी नेता को आगे प्रोजेक्ट किया जाता है, तो उसका सीमित आधार हो जाता है। कांग्रेस ने कुछ सीटों की लालसा में समझौता कर लिया और सारी संभावनाओं को खत्म कर लिया।

Exit mobile version