N1Live National पांच साल में अखिलेश यादव ने यूपी की जो दुर्दशा की, बंगाल में वही ममता बनर्जी कर रही हैं : केशव प्रसाद मौर्य
National

पांच साल में अखिलेश यादव ने यूपी की जो दुर्दशा की, बंगाल में वही ममता बनर्जी कर रही हैं : केशव प्रसाद मौर्य

The plight that Akhilesh Yadav caused in UP in five years, Mamata Banerjee is doing the same in Bengal: Keshav Prasad Maurya

लखनऊ, 19 अगस्त । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक जो दुर्दशा उत्तर प्रदेश की थी, वही अभी पश्चिम बंगाल की है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “श्री अखिलेश यादव जी, जब 2012 से 2017 तक आप मुख्यमंत्री थे जो दुर्दशा उत्तर प्रदेश की थी, वही बदतर हाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी जी की सरकार ने कर दिया है।”

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे लिखा, “यही समय है, सही समय है, सपा मुक्त यूपी, तृणमूल मुक्त पश्चिम बंगाल।”

बता दें कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला तूल पकड़े हुए है। कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का देशभर में विरोध हो रहा है। भाजपा इस घटना को लेकर तृणमूल पर हमलावर है।

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य रविवार को गाजीपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मझवां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया और कहा कि भाजपा इस सीट से भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने दुष्प्रचार करके जनता को गुमराह करने का काम किया। जनता उनकी असलियत अब जान चुकी है। समाजवादी पार्टी को “समाप्त वादी पार्टी” बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ही वर्तमान और भविष्य है। भाजपा मजबूत तो भारत मजबूत, भाजपा कमजोर तो भारत कमजोर। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में नंबर वन, आत्मनिर्भर, विकसित और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा।

Exit mobile version