N1Live National भू-माफियाओं से परेशान परिवार ने केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला
National

भू-माफियाओं से परेशान परिवार ने केशव प्रसाद मौर्य का रोका काफिला

Troubled by land mafia, family stopped Keshav Prasad Maurya's convoy

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), 19 अगस्त । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मिर्जापुर दौरे पर थे। इस दौरान भू-माफियाओं से परेशान पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम का काफिला रोककर उनसे मदद की गुहार लगाई।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का काफिला पीड़ित परिवार ने रोक लिया। हाथों में बैनर लेकर उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य से माफिया पर कार्रवाई करने गुहार लगाई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने गाड़ी से बाहर आकर पीड़ित परिवार की समस्या सुनी।

उन्होंने पीड़ित परिवार से आवेदन भी लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लालगंज निवासी पीड़ित बृजेश गिरि ने बताया कि उसकी लालगंज क्षेत्र में कई बीघा जमीन है। गांव के ही कुछ यादव दबंग परिवार के लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उस परिवार का सदस्य गांव में प्रधान भी रह चुका है।

गिरि ने बताया कि भू माफिया उसकी जमीन पर खेती कर रहा है जबकि उनका परिवार अपनी जमीन होने के बावजूद भूखों मर रहा है। थाने, तहसील और जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक के यहां भी आवेदन पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इससे पहले मिर्जापुर दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मझवां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रविवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इस सीट पर भाजपा भारी अंतर से जीत दर्ज करेगी।

Exit mobile version