January 28, 2025
National

नोएडा में 10वीं का 95.11, 12वीं का 84.96 और गाजियाबाद में 10वीं का 94.29 प्रतिशत रहा रिजल्ट

The result of 10th in Noida was 95.11 percent, in 12th it was 84.96 percent and in Ghaziabad the result of 10th was 94.29 percent.

नोएडा/गाजियाबाद, 20 अप्रैल । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। नोएडा में ओवरऑल दसवीं का 95.11 और 12वीं का 84.96 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। गाजियाबाद में दसवीं का 94.29 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।

गौतमबुद्ध नगर में 10वीं में कुल 22 हजार 828 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 21 हजार 554 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं, 20 हजार 501 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 95.11 प्रतिशत रहा है। इस बार गौतबुद्ध नगर में दसवीं में तनिश ने टॉप किया है। तनिश को 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। तनिश एसडीएस इंटर कॉलेज नवादा दनकौर का छात्र है।

वहीं, 12वीं की परीक्षा में इस बार 1,91,709 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 18,554 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। 15,764 छात्र-छात्राएं पास हुए। इस बार परीक्षा परिणाम 84.96 प्रतिशत रहा। इस बार जिले में 12वीं में निधि रानी ने टॉप किया है। निधि ने 93.88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वे मिहिर भोज गर्ल्स इंटर कॉलेज की स्टूडेंट हैं। दूसरे स्थान पर नीरज सोलंकी रहे। नीरज ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। नीरज शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज का छात्र है।

गाजियाबाद में 10वीं का रिजल्ट 94.29 प्रतिशत रहा। 10वीं में 30017 छात्र-छात्रा पंजीकृत थे। इसमें से 28,534 ने परीक्षा दी। 26,906 छात्र-छात्रा परीक्षा में पास हुए हैं। महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र टिमोथी मंडल 96.83 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं के गाजियाबाद के टॉपर बने हैं। दूसरे नंबर पर इसी कॉलेज के छात्र हर्ष पाल ने 96.50 प्रतिशत अंक पाए हैं। तीसरे नंबर पर केएन मोदी कॉलेज मोदीनगर के छात्र आदित्य सिरोही ने 95.67 प्रतिशत अंक पाए हैं।

10वीं के टॉप-10 टॉपर लिस्ट में 5 लड़कियां और 11 लड़के शामिल हैं। गाजियाबाद में 12वीं में रोज वैली पब्लिक स्कूल विजयनगर के छात्र ध्रुव चौहान 96.40 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं। सरस्वती इंटर कॉलेज कविनगर के छात्र अंश ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान पाया है। केएन मोदी कॉलेज मोदीनगर के छात्र विवेक कुमार, एस धरम इंटर कॉलेज के छात्र अंकुश और महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र आर्यन शर्मा ने 12वीं में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Leave feedback about this

  • Service