N1Live Uttar Pradesh प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले अपराधी की तलाश जारी : जोगाराम पटेल
Uttar Pradesh

प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले अपराधी की तलाश जारी : जोगाराम पटेल

The search for the criminal who threatened Premchand Bairwa continues: Jogaram Patel

जोधपुर, 28 मार्च । राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल गुरुवार को जोधपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले अपराधी की तलाश जारी है। पुलिस छानबीन कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पटेल ने बताया कि अगर अपराधी का इरादा गलत पाया गया, तो कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी जेल से धमकी मिली थी। उस अपराधी को पकड़ा गया, जिसने कबूल किया कि उसने सिर्फ सुर्खियों के लिए ऐसा किया था। पटेल ने कहा, “हमारी सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

राजस्थान दिवस को चैत्र नवरात्र से शुरू करने के सवाल पर पटेल ने कहा कि यह परंपरा पुरानी है। उन्होंने बताया, “जब राजस्थान बना, तो वह चैत्र प्रतिपदा का दिन था। सरदार पटेल ने उसी दिन इसकी घोषणा की थी। हमारे ऋषि-मुनियों ने भी इसी दिन से नववर्ष शुरू करने की परंपरा बनाई। यह सृष्टि के नियमों और भारतीय संस्कृति से जुड़ा है। हम इसे याद रखते हुए चैत्र नवरात्र से राजस्थान दिवस मना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इस साल सात दिन के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। पहला दिन बाड़मेर में महिलाओं को समर्पित था, दूसरा बीकानेर में किसानों के लिए और तीसरा भरतपुर में समाज के सबसे निचले तबके के लिए। आगे भी यह सिलसिला चलेगा।

पटेल ने कहा कि तारीख में एक-दो दिन का अंतर हो सकता है, लेकिन चैत्र नवरात्र से ही शुरुआत होगी।

राजस्थान हाई कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति पर पटेल ने खुशी जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा, “चार जजों के बाद अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या 38 हो गई है। तीन और जज मिलने की संभावना है। अभी 12-13 की कमी बाकी है, जिसे जल्द पूरा करने की कोशिश जारी है। हमारा लक्ष्य सस्ता, तेज और निष्पक्ष न्याय देना है।”

पटेल ने अपराधियों पर फिर जोर देते हुए कहा, “कई लोग कानून को नहीं मानते। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती होगी। बैरवा को धमकी देने वाले की मंशा की जांच होगी। अगर इरादा गलत है, तो कानून अपना काम करेगा।”

Exit mobile version