November 24, 2024
National

बदलाव का तूफान बिहार से शुरू होता है और अन्य राज्यों में जाता है : राहुल गांधी

पटना, 3 मार्च । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पटना में महागठबंधन की रैली में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बदलाव का तूफान बिहार से शुरू होता है और अन्य राज्यों में जाता है।

राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी देश में बदलाव आता है तो बिहार में तूफान शुरू होता है और यही तूफान अन्य राज्यों में जाता है।

बिहार को राजनीति का केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एकतरफ नफरत, हिंसा, अहंकार तो दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत है।

उन्होंने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले पब्लिक सेक्टर होता था जिसमे गरीबों को रास्ता, नौकरी मिलती थी।

सेना में अग्निवीरों को लेकर कहा कि सेना में अब दो तरह के शहीद होंगे। एक शहीद को इज्जत मिलेगी, दूसरे शहीद अग्निवीर होंगे, जिसे शहीद का दर्जा तक नहीं मिलेगा।

इस रैली को राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वामदल के नेताओं ने भी संबोधित किया।

Leave feedback about this

  • Service