N1Live National छोटे मियां, बड़े मियां की ठगजोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया : गृह मंत्री अमित शाह
National

छोटे मियां, बड़े मियां की ठगजोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया : गृह मंत्री अमित शाह

The thug duo of Chhote Mian and Bade Mian worked to cheat Delhi: Home Minister Amit Shah

दिल्ली चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के जंगपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि ये छोटे मियां, बड़े मियां की ठगजोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया है।

उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया (जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार) यहां आए हैं। आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज (निर्वाचन क्षेत्र) छोड़ना पड़ा। उन्होंने पटपड़गंज वालों से बहुत झूठे वादे किए। अब उनको लगता है कि जंगपुरा जाकर लोगों को झूठे वादे करके बहला देंगे। मनीष सिसोदिया, आप दिल्ली में कहीं पर भी जाओ, सब लोग आपको जानते हैं। डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने एक काम किया था, वो था सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खुलवाना। देश में सिर्फ़ एक शिक्षा मंत्री है जो शराब घोटाले में जेल गया। शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना। ये सब तो कुछ उन्होंने (मनीष सिसोदिया) किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं। एक पटपड़गंज को धोखा देकर आया है। ये छोटे मियां, बड़े मियां की ठग जोड़ी ने दिल्ली को ठगने का काम किया है।”

जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं यमुना जी के पानी में डुबकी लगाऊंगा। उन्होंने तो डुबकी नहीं लगाई। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके कटआउट को डुबकी लगा दी। हमारे भाजपा वाले बड़े सीधे हैं, उनके कटआउट को वहीं छोड़ दिया। मैंने फिर कहा कि कटआउट की तबीयत पूछो कैसी है, तो जांच कराई तो पता चला, कटआउट को भी एम्स में आईसीयू में दाखिल करना पड़ा। इतना गंदा पानी है। उन्होंने यमुना को स्वच्छ नहीं किया, लेकिन आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, 3 सालों में हम यमुना पर ‘यमुना रिवर फ्रंट’ बनाने का काम करेंगे।”

उन्होंने कहा, “ये (आम आदमी पार्टी) कह रहे हैं कि भाजपा आएगी तो सारी गरीब कल्याण की योजनाएं बंद हो जाएंगी। जबकि पीएम मोदी ने वादा किया है कि गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी। इसके अलावा दिल्ली की हर गरीब महिला को प्रतिमाह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देंगे और होली व दीपावली पर दो सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। 10 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। हर झुग्गी-झोपड़ी को मालिकाना हक देने का काम किया जाएगा।”

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, “भाजपा ने वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे। केजरीवाल, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, इन सभी ने विरोध किया और कहा कि अनुच्छेद 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। खून की नदियां छोड़ो, किसी की पत्थर चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।”

Exit mobile version