N1Live National महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए हो रही देरी : सुधीर मुंगतीवार
National

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए हो रही देरी : सुधीर मुंगतीवार

There is a delay in making the swearing in ceremony grand in Maharashtra: Sudhir Mungtiwar

मुंबई, 29 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर मुंगतीवार ने गुरुवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में देरी हो रही है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सरकार बनाने में हो रही देरी को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी कोई वजह नहीं है। साल 2004 में 15 दिन, 2009 में 14 दिन और 2014 में 11 दिन सरकार बनाने में देरी हुई। ऐसे में पांच दिन को देरी कहना उचित नहीं है। अगर 20 दिन होते तो बात कुछ और होती। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए देरी हो रही, इसके अलावा और कोई दूसरी वजह नहीं है। इस सप्ताह मुख्यमंत्री पद का शपथ हो जाना चाहिए।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के इस बयान पर कि भाजपा ने फायदा होने के बाद एकनाथ शिंदे को साइड कर दिया है, भाजपा नेता ने कहा कि पटोले की अध्यक्षता में कांग्रेस की इतनी बड़ी हार हुई है। इसके बावजूद वह प्रदेश की विकास, उन्नति और प्रगति के बारे में बोलने की बजाय ऐसी बात कर रहे हैं। ऐसे में उनकी मानसिकता दिख रही है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की इससे बड़ी भी हार होगी।

महाराष्ट्र में “बंटेंगे तो कटेंगे” और “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” का नारा लगा था। वहीं, पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन मंदिर की घटना पर भाजपा नेता ने कहा, “भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हिंदुओं को एक होना चाहिए।”

हिंदुओं का भाव वसुधैव कुटुंबकम और जियो और जीने दो का रहा है। ऐसे में हिंदू एक होना और पूरे विश्व होने की बात है। सभी जाति-धर्मों को अगर कोई न्याय देने की बात करता है तो वो हिंदू संस्कृति होती है।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ। गत 23 नवंबर को इसके नतीजे आए, जिसमें सत्ताधारी महायुति को 234 सीटों पर जीत मिली। अब प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर कवायद तेज है।

Exit mobile version