N1Live National ईवीएम पर विश्वास कम, बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए : सचिन सावंत
National

ईवीएम पर विश्वास कम, बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए : सचिन सावंत

There is less trust in EVMs, elections should be conducted through ballot paper: Sachin Sawant

मुंबई, 28 नवंबर । महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने गुरुवार को ईवीएम पर विपक्ष के सवालों को गंभीर बताते हुए बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की।

सचिन सावंत ने कहा, “लोकतंत्र में विश्वास बढ़ाने का कार्य सरकार और राजनीति में शामिल लोगों का होना चाहिए। अगर ईवीएम पर विश्वास कम हो रहा है तो सरकार को चाहिए कि फिर से बैलेट पेपर के चुनाव कराए। लोकतंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ती है और 132 सीट जीत लेती है। आज तक के इतिहास में यह संभव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014, 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ा। लेकिन, इस तरह के परिणाम देखने को नहीं मिले।

उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहता हूं कि देवेंद्र फडणवीस क्या इनसे भी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं? इसलिए ईवीएम पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष सही सवाल उठा रहा है।”

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के शपथ पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि बहुत अच्छी बात है कि उनके आने से पार्टी की छवि और पार्टी को मजबूती मिलेगी। अभी संघर्ष का वक्त है और संघर्ष में योद्धाओं की जरूरत पड़ती है। राहुल गांधी संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं और अब उन्हें प्रियंका गांधी का सपोर्ट मिलेगा। संविधान बचाने की लड़ाई अभी खत्म नहीं होने वाली है। प्रियंका गांधी वायनाड के लोगों की समस्या को लोकसभा में उठाएंगी।

महाराष्ट्र में अगले सीएम पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर संघर्ष चल रहा है क्योंकि ये लोग सत्ता के लिए साथ में आए थे। एकनाथ शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़े, लेकिन अब उन्हें साइड कर दिया गया है। भाजपा के लिए अब उनकी जरूरत खत्म हो चुकी है। भाजपा अवसरवादी पार्टी है।

Exit mobile version