November 15, 2025
National

एनडीए का कोई विकल्प नहीं, जनता ने महागठबंधन को गायब कर दिया : राजेश वर्मा

There is no alternative to NDA, people have made the Grand Alliance disappear: Rajesh Verma

बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की और प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। लोजपा(रामविलास) की इस शानदार जीत पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि एनडीए की जीत से विपक्ष गायब हो गया है।

आईएएनएस से बातचीत में सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि हमारी पार्टी के 19 विधायक जीते हैं, और हमें जो सीटें दी गईं, उनमें से कई कठिन सीटें थीं। इसके बावजूद, पार्टी ने 19 सीटें बड़े अंतर से जीतीं, और 2-3 सीटों पर हम बहुत कम अंतर से हारे। इस प्रचंड जनादेश से बिहार की जनता ने साफ़ दिखा दिया है कि अब एनडीए का कोई विकल्प नहीं है। महागठबंधन की स्थिति और संख्याबल साफ़ बता रहा है कि विपक्ष गायब हो चुका है।

उन्होंने कहा कि हम बिहार की जनता का धन्यवाद करते हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे ‘सुशासन’ सरकार के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। 90 के दशक की मानसिकता रखने वालों को बिहार की जनता ने नकार दिया है और ‘सुशासन’ को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बड़े-बड़े मंचों से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिन्होंने चुनाव से पहले लाठी-डंडे की बात की, और बिना रोडमैप के नौकरियों का वादा किया, जनता उनकी योजना की कमी को समझ गई है। उन्हें केवल वोट चाहिए। जनता ने वोट के लिए तरसा दिया।

उन्होंने खगड़िया लोकसभा की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि खगड़िया में 6 में से 6 सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने के लिए आभार।

बिहार में एनडीए की जीत के बाद लोजपा (रामविलास) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया। पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से फोन पर बात कर बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले अपार बहुमत और पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी, आपका हार्दिक आभार, आपके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है।

Leave feedback about this

  • Service