N1Live National इंडिया अलायंस में कोई दरार नहीं, देश बचाना मकसद : फूल सिंह बरैया
National

इंडिया अलायंस में कोई दरार नहीं, देश बचाना मकसद : फूल सिंह बरैया

There is no rift in India Alliance, the aim is to save the country: Phool Singh Baraiya

इंडी गठबंधन को लेकर सियासी बयानबाजियां तेज हो गई हैं। कई नेताओं ने इंडी ब्लॉक में एकजुटता नहीं होने की बात करते हुए इसे खत्म करने की बात कही है। इस मुद्दे पर आईएएनएस से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बातचीत की।

बातचीत के दौरान फूल सिंह बरैया ने इंडिया अलायंस को लेकर उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया दी और साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा की गई टिप्पणियों पर भी कड़ा जवाब दिया।

इंडिया अलायंस को लेकर हाल ही में उमर अब्दुल्ला और पवन खेड़ा द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह सब सिर्फ मीडिया की अटकलबाजियां हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है। इनका कोई आधार नहीं है। देश को बचाने का उद्देश्य हमारे सामने है और यह गठबंधन उसी उद्देश्य के लिए काम कर रहा है। मीडिया में कभी भी यह सुनिश्चित नहीं किया जा सकता कि जो बयान दिए जा रहे हैं, वह सत्य हैं। हमारे लिए सबसे अहम मुद्दा देश की सुरक्षा और विकास है, और अगर देश को बचाने के लिए हम एकजुट होते हैं, तो यह कोई साधारण बात नहीं है। इंडिया अलायंस को लेकर ऐसी खबरों का कोई मतलब नहीं है।

इस दौरान बरैया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें यादव ने इंडी गठबंधन को डूबती नाव बताया था। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मोहन यादव पहले मुख्यमंत्री जैसे काम करें। अभी तो वह सिर्फ दादागिरी करते घूम रहे हैं। उलटे-सीधे बयान दे रहे हैं, उनकी बातें ज्यादा मायने रखेंगी। वह पहले एक-दो साल सीएम के रूप में काम कर लें।

Exit mobile version